सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग जीआई उत्पाद संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। नाबार्ड के सहयोग से कंसोर्सियम फॉर इंडस्ट्री डवलपमेंट एंड अवेयरनेस की ओर से सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग पंजीकृत जीआई के अंतर्गत अधिकृत उपयोगकर्ता के पंजीकरण के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं कैम्प का आयोजन सांगानेर में किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड, सीडा, एमएसएमई, डीसी हैंडलूम, केलिको एवं करीब 200 आर्टिजंस की उपस्थिति रही। नाबार्ड से सी.पी. त्रिवेदी ने विभाग की योजनाओं एवं जीआई के लिए विभाग के प्रयासों के बारे में अवगत करवाया। सीडा से डॉ. रोहित जैन ने जीआई के बारे में विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया। डीसी हैंडलूम से सहायक निदेशक शिव कुमार ने वर्तमान समय में जीआई की आवश्यकताओं के बारे में रेखांकित किया। एमएसएमई से दिनेश सोनी ने विभाग की योजनाओं जैसे स्फूर्ति सीडीपी के बारे में अवगत करवाया। केलिको की तरफ से रामस्वरूप एवं बल्लभ ने आर्टिजंस की समस्या एवं जीआई के बारे में प्रचलित भ्रांतियों को उठाया एवं विषय विशेषज्ञों से सांगानेर कलस्टर के विकास से संबंधित चर्चा की। अंत में सीडा से सचिव प्रसून जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कैंप में जीआई उत्पाद की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।

Comments