जयपुर। एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए पेंग्विन दौड़, मेढक दौड़ व सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमेें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न आकर्षक एवं मोहक कविताओं से सबको भाव विभोर कर दिया और अपने भाषण व गीत द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापकों द्वारा लघुनाटिका व ‘बच्चे मन के सच्चे’ जैसे सुमधुर गीत प्रस्तुत किए गए। सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्या अर्चना सिंह ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें चाचा नेहरू के आदर्शों और सिद्धान्तों को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोविड नियमों की सख़्ती से पालन की सलाह दी।