नववर्ष एवं 50 वें आचार्य पदारोहण वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय अनुष्ठान 1 जनवरी से

जयपुर। एसएफएस, मानसरोवर में स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में नववर्ष की शुरुआत संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण वर्ष (गुरु वंदना वर्ष) के अवसर पर दो दिवसीय अनुष्ठान ध्वजारोहण के साथ होगी। शनिवार से आयोजित होने वाले अनुष्ठान के प्रथम दिन सायंकालीन सत्र में सुश्री साक्षी जैन एवं श्री विद्या सागर यात्रा संघ के निर्देशन में 48 दीपकों और ऋद्धि मंत्रो के साथ संगीतमय ” श्री भक्तामर महानुष्ठान ” का भव्य आयोजन होगा। जिसमें समाज के 48 पुण्यार्जक परिवारों द्वारा दीप अर्घ चढ़ाए जाएंगे।

एसएफएस कॉलोनी मन्दिर अध्यक्ष केसी जैन एवं महामंत्री सोभागमल जैन ने बताया कि रविवार को अनुष्ठान के दूसरे दिन की शुरुआत प्रातः कालीन सत्र की प्रथम बेला में मूलनायक आदिनाथ भगवान के मंगल कलश एवं भव्य शांतिधारा के साथ होगी। इस दौरान सौभाग्यशाली इन्द्र-इंद्राणी द्वारा शांतिनाथ महामंडल विधान करेंगे, इस दौरान मंडलजी पर सरोज देवी, मनोज कुमार एवं रजनीकांत लुहाड़िया परिवार द्वारा मंगल कलशों की स्थापना की जाएगी। पूजन के दौरान ही संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण वर्ष के अवसर पर गुरुवंदना एवं आचार्य श्री का गीत-संगीत के साथ भव्य पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर एसएफएस कॉलोनी (राजावत फार्म हाउस) दिगम्बर जैन प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति से जुड़े सभी परिवारजन, समिति पदाधिकारियों सहित महिला मंडल, युवा मंडल के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी दो दिवसीय महा मंगल अनुष्ठान में शामिल होंगे।

Comments