तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन, ख्यात वैज्ञानिक करेंगे अपने शोध पत्रों का वाचन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग, इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज एवं विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब के द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी International Conference on Multidisciplinary Approaches to Environmental Research for Human Health का उद्घाटन बुधवार को पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के सभागार में हुआ।

उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कॉन्फ्रेंस के संयोजक प्रो. पी.जे. जॉन ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विभाग के द्वारा विभिन्न शोध परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ. हेमंत पारीक ने इस कॉन्फ्रेंस की रूपरेखा बताते हुए विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में देश-विदेश के लगभग 500 विख्यात विद्वान/वैज्ञानिक, चिकित्सक एवं समाजशास्त्री भाग ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस के आगामी दो दिनों में अमेरिका, जापान, जर्मनी एवं मॉरीशस के वैज्ञानिकों के साथ-साथ भारत के ख्यात शोध वैज्ञानिक अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे। इसके बाद प्रोफेसर विद्या पाटनी ने विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप एवं कैरियर हब के द्वारा की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला एवं उन्होंने यह बताया कि इस विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप्स को प्रारंभ करने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में मिशीगन विश्वविद्यालय, अमेरिका से आए हुए प्रोफेसर मुकेश न्याति ने यह आव्हान किया कि विज्ञान के मौलिक कार्यों को सतत मेहनत के साथ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में पेटेंट की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने की। प्रोफेसर जैन ने वैज्ञानिक शोध में इंडस्ट्री के महत्व को बताया। इस समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर जनरल डॉ. सुभाष चंद्र पारीक ने हॉस्पिटल में कचरा प्रबंधन को बताया। इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज के अध्यक्ष एवं निर्वाण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ शिक्षकों के महत्व को रेखांकित किया तथा कोरोना काल से सीख लेते हुए पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने के बारे में बताया। अंत में इस कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ रेनू बिष्ट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments