राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर में विवेकानन्द जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई

जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी में बुधवार को विवेकानन्द जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. नीलम शर्मा तथा अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर मालार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने अपने उद्बोधन में गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानन्द के लक्ष्य, राष्ट्र निर्माण करोड़ों देशवासियों के उत्थान से अवगत करवाया। डॉ. भाटिया ने अपने वक्तव्य में वर्तमान 21वीं सदी की चुनौतियों के संदर्भ में स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा, जयपुर की टीम द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम करवाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की बी.ए. भाग-प्रथम की छात्रा शबाना बानो तथा यास्मिन बानो ने अपने भाषण मे विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद गुप्ता ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रेरक प्रसंगों को रोचक एवं सारगर्भित रूप से बताते हुए कहा कि स्वामी जी भारतीय अध्यात्म व दर्शन के प्रकाश पुंज थे। उनके प्रेरणादायक विचारों के द्वारा विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है तथा विवेकानन्द जी के ध्यान व दर्शन के माध्यम से अपने जीवन में जागरूक नागरिक बनकर लक्ष्यों को प्राप्त कर सम्पूर्ण मानवता की सेवा कर सकते है। अंत में प्राचार्य डॉ. नीलम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य संगीता कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में कोविड 19 के दिशानिर्देशों की पूर्णतः पालना की गई।

Comments