जयपुर। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर के सिटी पैलेस परिसर में 25 से 27 फ़रवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी में महिला उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। ये जानकारी महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड इस आयोजन में सभी प्रतिभागी महिला उद्यमियों को एमएसएमई, ईपीसीएच और सिडबी की ओर से स्टॉल बुकिंग की समस्त राशि का पुनर्भरण किया जायेगा। प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत सरकार के एमएसएमई बोर्ड की सदस्य एवं महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष अंजू सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक टोकन के साथ प्रवेश दिया जाएगा। शाम 6 बजे से 8 बजे तक आर्टिजंस के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्णाटक, आंध्रप्रदेश और पंजाब समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों को शोकेस करेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन 25 फ़रवरी को राजसमंद सांसद दीया कुमारी करेंगी। सीएमडी-एनएसआईसी और जॉइंट सेक्रेटरी-एमएसएमई, भारत सरकार अलका अरोड़ा 26 फ़रवरी को और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा 27 फ़रवरी को प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और प्रतिभागी महिला उद्यमियों का हौसला बढ़ाएंगे। प्रदर्शनी में स्वीट्स-कुकीज, मसाले, हैंडीक्राफ्ट, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, फुटवियर, ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स, आर्टिफिशियल जूलरी, होम फर्नीचर एवं दैनिक जीवन में काम आने वाले अन्य उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह प्रदर्शनी बी2बी, बी2सी और बी2जी की तर्ज पर सभी व्यापारियों के लिए नई संभावनाएं उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि जनवरी महीने में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी को कोविड के बढ़ते मामलों और जन स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया था।