वर्ल्ड एनजीओ डे के उपलक्ष्य में जुटे शहर में काम कर रहे एनजीओ

जयपुर। 27 फरवरी पूरे विश्व में वर्ल्ड एनजीओ डे के रूप में मनाया जाता है। शहर में भी काफी एनजीओ लम्बे समय से अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी था कि जयपुर में काम करे इन एनजीओ के लिए एक इकोसिस्टम डेवलप किया जाए, जिसके लिए वर्ल्ड एनजीओ डे के उपलक्ष्य में टीएएफ ग्लोबल संस्था द्वारा शहर में काम कर रहे एनजीओ का एक मीटअप आयोजित किया, जिसमें उनके साथ अलग अलग मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए टीएएफ ग्लोबल संस्था के अनुज अग्रवाल एवं रक्षा संस्था के मनन थोलिया ने शहर में काम कर रही सभी सामाजिक संस्थाओं का एक इकोसिस्टम डेवलप करने की बात की। कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा की गयी कि कैसे एनजीओ और कॉर्पोरेट वर्ल्ड साथ में काम करके एक दूसरे की मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम में शहर के 20 से ज्यादा एनजीओ ने हिस्सा लिया। टीएएफ ग्लोबल संस्था की नैना जोशी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम इस तरह के मीटअप हर महीने आयोजित करें जिसमें अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर बात हो सके और सारी संस्थायें एवं व्यक्ति मिलकर इन सामाजिक मुद्दों पर काम कर सकें।

Comments