जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी में विद्यार्थियों के लिए “रोजगारपरकता एवं दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रम” विषय पर अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. इंदु रवि मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थीं। उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स, डिग्री तथा डिप्लोमा कोर्स के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने की। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।