जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन्न होटल संघों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने पर्यटन के अनुकूल बजट के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट वास्तव में पर्यटन और इससे जुड़े क्षेत्रों को बढ़ावा देगा।
प्रतिनिधियों में राजेंद्र सिंह पचार, वाईस प्रेसिडेंट, एफएचटीआर; रणधीर विक्रम सिंह, प्रेसिडेंट, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएचएचए); अपूर्व कुमार, प्रेसिडेंट, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एचएचटीआर); कुलदीप सिंह चंदेला, प्रेसिंडेट, होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) ; खालिद खान, वाईस प्रेसिडेंट, एफएचटीआर; भीम सिंह, प्रेसिडेंट ऑनर, एफएचटीआर तथा रणविजय सिंह, संयुक्त सचिव, एचआरएआर शामिल थे।