एम.एम.के. वली के संस्मरण 'मोटिवेटेड बाय लाईफ-अनडॉन्टेड बाय स्ट्राइफ' का विमोचन

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल एम.एम.के. वली के संस्मरण ‘मोटिवेटेड बाय लाईफ-अनडॉन्टेड बाय स्ट्राइफ’ का अशोक क्लब में विमोचन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आईएएस एसोसिएशन, राजस्थान द्वारा किया गया था। इस पुस्तक का संपादन अजय सिंघा और वली की बेटी डॉ. चारू वली खन्ना द्वारा किया गया। पुस्तक का विमोचन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार और आईएएस लिटरेरी सेक्रेटरी, मुग्धा सिन्हा; चारू वली खन्ना; अजय सिंघा और सुधीर माथुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुग्धा सिन्हा ने कहा कि उन्होंने यह पुस्तक पढ़ी है और यह श्री वली के कार्यकाल और जीवन के कई रोचक अंश प्रस्तुत करती है। उन्होंने पुस्तक को बड़ी मेहनत से संकलित करने के लिए संपादकों की सराहना की।

यह पुस्तक केंद्रीय गृह सचिव के रूप में वली के कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद के दंगों के साथ-साथ दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल का एक ‘रिंगसाइड व्यू’ प्रस्तुत करती है। बड़ी संख्या में उपाख्यानों और व्यक्तिगत खुलासों ने पुस्तक को अत्यधिक पढ़ने योग्य बना दिया है। कार्यक्रम के दौरान, पुस्तक के संपादक चारू वली खन्ना और अजय सिंघा ने पुस्तक को लिखने और संपादित करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला, जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी जे.पी. सिंह और सुधीर माथुर ने वली के जीवन और उस समय की यादें साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और वली के सहकर्मी शामिल हुए।

Comments