जयपुर। निराश्रित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत संस्था ‘बाल सम्बल’ की ओर से रविवार को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘इन्द्रधनुष’ का आयोजन किया गया। इसमें बाल सम्बल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न नृत्यों, गायन व नाटक द्वारा देशभक्ति की भावनाओं को जाग्रत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विराट नगर विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बाल सम्बल संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी जुगल किशोर बैद ने कहा कि आज जरूरत है हम नई पीढ़ी के लिए कार्य करें और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा व स्वावलम्बन के लिए कार्य कर रही संस्थाओं को आगे बढ़ाएं व सहयोग करें।
विशिष्ठ अतिथि प्रशांत सहदेव शर्मा ने कहा कि बाल सम्बल मेरे कार्य क्षेत्र की एक ऐसी संस्थान है जहां जरूरतमंद बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी सुविधाएं जुटाई गई हैं। खेलकूद में यहां के बच्चों ने राजस्थान का प्रतिनिधितव करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक हासिल किए हैं। निम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर आदित्य पंकज सिंह ने कहा कि बाल सम्बल बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। हम समय-समय पर सहयोग भी करते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि फ़ारूक अफरीदी, नरेंद्र शर्मा ‘कुसुम’, अरुण अग्रवाल, सतवीर चौधरी व अवधेश दिवाकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के संस्थापक पंचशील जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से बाल सम्बल का संचालन हो रहा है और इन बच्चों की परवरिश सही दिशा में हो रही है।