जयपुर। उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक, जो भारत के प्रीमियर ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक टियर 2 और टियर 3 शहरों में तेजी से भर्ती करने की योजनाओं की घोषणा की है। जिसके तहत कंपनी सीनियर लीडरशिप, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों सहित 500 सदस्यों की भर्ती करने की योजना बनाई जा रही है। यह कदम इसकी उस रणनीति का एक हिस्सा है जिसके तहत युवा शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा प्रदान करना, उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए तैयार करना और अंत में उनके लिए संभावित नौकरी के अवसर पैदा करना शामिल हैं। उत्कर्ष तेजी से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश सहित हिंदी भाषी राज्यों से भर्तियाँ करने और छोटे शहरों व कस्बों में रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दे रहा है।
वर्ष 2002 में डॉ. निर्मल गहलोत द्वारा स्थापित और उद्योग में अग्रणी उत्कर्ष क्लासेस ने अपने लर्निंग एजुकेशनल एप को नवंबर, 2018 में लॉन्च किया था। सतत विकास मॉडल पर निर्मित, उत्कर्ष एक लाभकारी शिक्षण संस्थान है जो अभिनव समाधान और प्रौद्योगिकी संचालित दृष्टिकोण अपनाकर अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त शैक्षिक जगत में बनाए हुए है। वर्तमान में इसके 1,200 से अधिक कर्मचारी हैं, जिनमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों के रूप में170 शिक्षक शामिल हैं। इसके ऑनलाइन एवं ऑफलाइनप्लेटफॉर्म्स, लर्निंग एप और यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से अधिक छात्र हैं। उत्कर्ष केंद्र और राज्य सरकार की परीक्षाओं, जैसे-आईआईटी-जेईई, नीट (NEET) व क्लैट (CLAT) के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से तैयारी करवाने के साथ-साथ कक्षा 6 से 12वीं सीबीएसई तथा आठ राज्य बोर्डों की स्कूली शिक्षा के लिए भी ऑनलाइन ट्यूशन उपलब्ध करवाता है। इसे आईएएस, बैंकिंग, रक्षा सेवाओं, राज्य लोक सेवा आयोग तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञता हासिल है।
स्टार्ट-अप इंडस्ट्री में कार्यमुक्त करने के बीच उत्कर्ष कर रहा है तेजी से भर्तियाँ
उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निर्मल गहलोत ने कहा, “कोविड-19 महामारी से उत्पन्न व्यवधान और अनिश्चितता के बीच, अधिकांश युवा भारतीय अब रोजगार सुरक्षा और उच्च आय के लिए सरकारी नौकरियों को पसंद करते हैं। नतीजतन, हमने पिछले दो वर्षों में ऑनलाइन कोचिंग के लिए 6000 से 1.5 मिलियन भुगतान करने वाले छात्रों के नामांकन में वृद्धि देखी है।इसे देखते हुए, हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी टीम का विस्तार कर रहे हैं। हम शैक्षिक उत्कृष्टता और समस्या-समाधान के ज़ुनून के साथ नई सोच वाले विचारकों को नियुक्त करना चाहते हैं, इस प्रकार हमारे युवा शिक्षार्थियों की उनके कॅरियर में आगे बढ़ने और जीवन में सफल होने में मदद करना चाहते हैं।”
बतौर एडटेक सेक्टर उत्कर्ष के पास कर्मचारियों को तैयार करने के लिए प्रेरण प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों के अलावा बेहतर अनुभव एवं आधुनिक दृष्टिकोण हैं जो कर्मचारियों के भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने में सहायक है। इसके अलावा, कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि उसका कार्यबल अपनी पहचान के अनुरूप नित नए नवाचारों के द्वारा शिक्षा जगत में विद्यार्थियों के लिए मिसाल पेश करता रहे।