निम्स हॉस्पिटल ने जच्चा-बच्चा योजना के तहत वितरित किए चेक

जयपुर। निम्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित जच्चा-बच्चा योजना के तहत जुलाई माह में जन्मे 53 जच्चाओं को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। दिल्ली-जयपुर रोड स्थित निम्स हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य योजना संचालित है। इसी के तहत निम्स विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. शोभा तोमर ने ऐसी 53 जच्चाओं को चैक वितरित किए, जिनके बच्चे निम्स हॉस्पिटल में पैदा हुए हैं। इस दौरान उन बच्चों को कक्षा एक से बारहवीं तक की शिक्षा निम्स इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क कराने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान डॉ. शोभा तोमर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश निरोगी बने और लिंग भेद समाप्त हो। इसी के तहत हॉस्पिटल में डिलीवरी फ्री कराई जा रही और जच्चा-बच्चा की बेहतर खुराक के लिए 11 हजार के चैक दिए जा रहे हैं।
निम्स निदेशक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तोमर ने बताया कि निम्स स्कूल में अभी चार बच्चे इस स्कीम के तहत अध्ययन कर रहे हैं और इस वर्ष तीन बच्चों ने और इसी नि:शुल्क योजना के तहत एडमिशन लिया है। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शमीरा, चंदवाजी सरपंच सीताराम, पंचायत सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, नर्सिंग इंचार्ज भारती सहित जच्चाएं और उनके परिजन मौजूद थे।

Comments