जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में बुधवार को हिन्दी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमन भाटिया ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अनिल कुमार जैन, से.नि. विभागाध्यक्ष-हिन्दी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने बताया कि हम प्रतिदिन बोलचाल की भाषा में अधिक से अधिक हिन्दी के शब्दों का प्रयोग करे, तो जो आज हिन्दी भाषा की स्थिति है, उसमे अवश्य सुधार आयेगा। उन्होंने अपने सहज व सरल उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों की हिन्दी भाषा से सम्बन्धित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अजय महावर, उपाध्यक्ष शबाना बानो एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने हिन्दी भाषा से सम्बन्धित अपने विचारों को कविता एवं भाषण के रूप में व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी.ए. भाग तृतीय की छात्रा विशाखा वर्मा ने किया एवं पिंकी महावर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी सहायक आचार्य ललिता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य नीतू यादव, डॉ अजीत सिंह चौधरी, विवेक कुमार चूलेट, महेश मीना और छुट्टन लाल मीणा उपस्थित रहे।