जयपुर। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 2 नवंबर को खुलेगा। प्रत्येक ₹10 के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश जिसमें ₹ 6,000 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है और 13,695,466 इक्विटी शेयर्स तक की बिक्री के लिए ऑफ़र है। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग की तारीख 1 नवंबर होगी। यह ऑफर 4 नवंबर को बंद होगा। कंपनी के एमडी व सीईओ देवेश सचदेव ने शनिवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
ऑफर का प्राइस बैंड ₹350 से ₹368प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 40 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 40 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। इस ऑफर में देवेश सचदेव द्वारा 650,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव, मिनी सचदेव द्वारा 100,000 इक्विटी शेयरों तक, हनी रोज इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा 1,400,000 इक्विटी शेयरों तक; क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स फ्यूजन, एलएलसी द्वारा 1,400,000 इक्विटी शेयरों तक; ओइकोक्रेडिट एक्युमेनिकल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी, यू.ए., द्वारा 6,606,375 इक्विटी शेयरों तक; और ग्लोबल इंपैक्ट फंड्स, एस.सी.ए., सिकर द्वारा 3,539,091 इक्विटी शेयर तक है।