जयपुर। सनशाइन होप समिति (एनजीओ) की प्रबंध कार्यकारिणी के पुनर्गठन की बैठक ओम शिव मैरिज गार्डन, नंदपुरी में संपन्न हुई। इसमें निर्विरोध रूप से रामचरण सोमवंशी अध्यक्ष, रमाकांत शर्मा उपाध्यक्ष, इंदिरा चौधरी सचिव तथा नरनारायण तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों में पुष्पा मित्तल, अंजली मित्तल, पीरूलाल नवल, सावित्री वर्मा, नीता माथुर, देवेंद्र राईका तथा ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को चुना गया। बैठक में नए प्रस्ताव लिए गए तथा पुराने प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही नया बजट बनाया गया तथा नए सदस्यों को जोड़कर कार्य विभाजन किया गया। कुल 52 सदस्यों की उपस्थिति में आम सहमति से पदाधिकारी चुने गए। संरक्षक अमित अरोड़ा, कुलदीप तंवर, विजय कुमार माथुर, सुनीता माथुर व अनिल अग्रवाल के सहयोग से सदस्यों ने एनजीओ के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर सहमति जताई।