नायला योजना में आवंटित प्लाटों पर कब्जा करने पहुंचे नाराज पत्रकार

जयपुर। जेडीए की साल 2010 में आई पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार आवास योजना के 13 साल से कब्जा पत्र नहीं मिलने से नाराज 571 आवंटी परिवारों ने बुधवार को योजना स्थल पहुंचकर अपने भूखंड पर अपने-अपने परिवार की नाम पट्टिकाएं गाड़ दी और जल्दी ही कब्जा पत्र नहीं मिलने पर जेडीए के घेराव और मुख्यमंत्री से वार्ता का ऐलान किया। इस दौरान आवंटी परिवारों ने योजना के मुख्य पार्क में हवन कर आहुतियां भी दी।
चलो नायला ग्रुप 571 के आह्वान पर दो तिहाई से अधिक आवंटी अपने परिवार के साथ सुबह 11 बजे से नायला में योजना स्थल पर जुटना शुरू हो गए। पहले तो सभी आवंटियों ने जेडीए की साइट पर मौजूद योजना के नक्शे के अनुसार अपने-अपने भूखंड चिह्नित किए और इसके बाद स्वयं ही फावड़ों से खुदाई कर अपने साथ लाए लोहे की नाम पट्टिकाएं लगा दीं। इसके बाद दोपहर एक बजे सभी आवंटी योजना के बी सेक्टर में बने मुख्य पार्क में एकत्र हुए और वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कर आहुतियां दीं। इसके बाद पार्क में आवंटियों की सभा हुई, जिसमें ग्रुप की आगामी रणनीति पर चर्चा कर जल्दी ही जेडीए से कब्जा पत्र जारी नहीं होने की स्थिति में जेडीए का घेराव तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता करने का निर्णय किया। आवंटियों का कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सृजित योजना को पिछली सरकार की बदनीयती के चलते अधिकारियों ने अटकाई थी। अब पुन: गहलोत की सरकार से उन्हें योजना के शीघ्र साकार होने की उम्मीद है। जेडीए ने उनकी लॉटरी निकालकर भूखंड का आवंटन किया है। उनके पास उनकी प्रॉपर्टी आईडी है। लॉटरी के बाद पी्रमियम राशि दस हजार रुपए जेडीए उनसे ले चुका है। बाकी का भुगतान मांग-पत्र के अनुसार वे करने को तैयार है।

Comments