जयपुर। सिरसी रोड स्थित वीरेंद्र टाइनी टॉट्स पैराडाइज विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय निदेशक राहुल यादव, सुशीला यादव व मुख्य अतिथि दशरथ सिंह, पुष्पा कुमारी, हनुमान सहाय मीणा, सीताराम भाटी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर की। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने गायन, वादन और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने आगंतुकों का मन मोह लिया। अतिथियों एवं शाला परिवार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार दिये।
प्रधानाचार्य पूजा यादव ने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय छोटे से प्राइमरी स्कूल के रूप में आरंभ हुआ था, जो आज एक वटवृक्ष बन समूचे क्षेत्र को अपनी ज्ञान के साथ साथ संस्कार रूपी छाया प्रदान कर रहा है। उपप्रधानचार्य रेनू तंवर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वो उस क्षेत्र को चुने जिसमें उनकी रुचि हो। अतिथियों द्वारा NMMS, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, खेलकूद, क्विज प्रतियोगिता आदि में विशिष्ट उपलब्धि वाले छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।