पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए

 

जयपुर। कायस्थ सभा जयपुर पश्चिम की ओर से शहीद मेजर आलोक माथुर पार्क कालवाड़ रोड झोटवाड़ा में पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। यह जानकारी  देते हुए है  संयुक्त सचिव मुकेश दत्त माथुर एवं महासचिव योगेश माथुर खेतड़ी वालों ने बताया कि शहीद मेजर आलोक माथुर के पिता कैप्टन  आर एस  माथुर के नेतृत्व में पार्क में स्थित पेड़ों पर परिंडे लगाए गए। पार्क में  उपस्थित नागरिकों एवं बच्चों से नियमित रूप से परिंडे मैं पानी डालने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष योगेश भटनागर, श्याम माथुर, दिनेश, अविनाश, सुशील, अनिल एवं पदाधिकारी गण सहित श्री जीण माता जी पदयात्रा समिति के संयोजक राजेंद्र माथुर, ओम प्रकाश माथुर एवं शहीद मेजर आलोक माथुर समिति के प्रवक्ता जयपाल सिंह, देवकीनंदन यादव आदि मौजूद रहे।