जयपुर। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर का 48वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मंदिर में दीप-प्रज्वलन व विद्यालय प्रार्थना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के तक्षशिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश माहेश्वरी, ज्वॉइंट कमिश्नर, जीएसटी, स्टेट टैक्स, राजस्थान और विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सोमानी, प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी थे तथा साथ ही विद्यालय के मानद सचिव सीए श्री अमित गट्टानी, भवनमंत्री श्री सुमित काबरा,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री अमित सोनी, श्रीमती अरुणा गगरानी व विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक जी वैद मंचासीन थे। मानद सचिव ने विद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों का स्मरण कराते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हम कटिबद्ध हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के हो रहे चहुँमुखी विकास पर प्रसन्नता ज़ाहिर की तथा मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ देकर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल मील का पत्थर साबित हुआ है, जिसका अनुसरण अन्य शिक्षण संस्थाएँ कर रही हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक वैद ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षाओं तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहकर सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया गया। मंचासीन अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्मित इनक्यूबेशन सेंटर के ब्रोशर का विमोचन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने कईं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें पूर्व प्राथमिक नौनिहालों के मोहक नृत्य, वरिष्ठ विद्यार्थियों के भारतीय-पाश्चात्य नृत्य, संगीत व वाद्य-वृंद आदि विशेष थे। लघुनाटक- ‘हमारे आदर्श, हमारे शिक्षक’ बहुत ही रोचक व संदेशप्रद रहा। हेड बॉय व हेड गर्ल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।