58 प्रतिशत भारतीय रात 11 बजे के बाद सोते हैं, बड़ी वजह मोबाइल, रोग प्रतिरोधक क्षमता व उम्र हो रही कम
मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल से हमारी स्लीप सायकल बिगड़ रही है। इन सबके कारण हमारी 'सकैंडियन रिदम' प्रभावित हो रही है जो हमारे शरीर में होने वाले मानसिक, व्यवहारिक और शारीरिक परिवर्तनों को संतुलित करने के लिए जिम्मेदार है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जनरल मेडिकल साइंस के अनुसार, आम तौर पर सूर्य और अंधेरे की प्रतिक्रिया के रूप में यह रिदम 24 घंटे का चक्र चलाती है, लेकिन देर से सोने से यह रिदम गड़बड़ा जाता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में हुई शोध के मुताबिक 'सकैंडियन रिदम' प्रभावित होने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। वहीं इससे नई चीजें सीखने की क्षमता पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
देर से सोने पर इन समस्याओं के अलावा हमारी उम्र भी कम हो रही है। इसके साथ ही मोटापा, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी समस्या भी हमें घेर रही हैं। 'सकैंडियन रिदम' प्रभावित होने से हार्मोन रिलीज और बॉडी का तापमान प्रभावित हो रहा है। लंबे समय तक देर तक सोने की आदत हमारी मानसिक एकाग्रता पर भी असर पड़ता है।